“Salaar” में हीरो नहीं गुंडा बनें हैं प्रभास । जाने पूरी खबर।
आपको बताते चलें प्रभास की आने वाली नई फ़िल्म सलार में प्रभास के रोल को लेकर बहुत सा कल्पना किया जा रहा है। इसी बीच कई वेब पब्लिशर ने दावा किया है कि यह फ़िल्म 2023 के मध्य भाग में भारत में रिलीज होगा। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भरा हुआ है। प्रभास 3 साल के बाद इस फ़िल्म के साथ सिनेमाघरों मे फिर से एंट्री लेंगे ।
प्रभास जो की साउथ के एक स्टार है। बाहुबली फ़िल्म के बाद उनका लोकप्रियता पूरे भारतवर्ष में काफी बढ़ चुका है । बाहुबली फ़िल्म के सफलता के बाद प्रभास को बॉलीवुड में एंट्री मिल गया था। प्रभात saaho फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एंट्री किये थे और उनके विपक्ष में उनकी हिरोइन बनी थी श्रद्धा कपूर। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खासा कमाल नहीं कर पाया था। लेकिन फिर भी इस मूवी की वजह से प्रभास भारत के हर कोने में पहुँच चूके थे।
साहो के बाद प्रभास ने एक और साउथ इंडियन मूवी में काम किया था जिसका नाम था राधे श्याम। इस फ़िल्म में उनकी हिरोइन थी पूजा हेडगे ।
Salaar के जरिए प्रभास कर रहे हैं एंट्री
प्रभास की नई मूवी सालार जो की 2021 में ही रिलीज होने वाला था, लेकिन covid की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दी गयी थी। फिर बाद मे सालार का रिलीज डेट घोषित किया गया था।लेकिन KGF-2 के रिलीज के वजह से इसका रिलीज डेट 2023 के मध्य भाग शिफ्ट कर दिया गया।
अब इस फ़िल्म के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकल के आई है। सलार फ़िल्म में प्रभास, हीरो नहीं बल्कि गुंडों के भूमिका मे दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन को भी action मे देखने को मिलेगा ।
इस फ़िल्म में प्रभास शाला की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं श्रुति हासन आध्या के भूमिका में फ़िल्म में नजर आएँगे। इसके अलावा इस फ़िल्म में जगपति बाबू ने भी अभिनय किया है। कल्पना ये किया जा रहा है कि यह फ़िल्म के महीने में रिलीज कर दिया जाएगा।
अगर आप ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़े नयूज पढ़ना चाहते हैं या अपडेट करते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।