Uncategorized

Lunch होने के 2 महीने बाद Flipkart sell पे यह स्मार्टफोन मचा रहा है तबाही, जानें पूरी खबर।

नमस्कार दोस्तो infoguru की दुनिया में आपका स्वागत है।यहां हम हर दिन नए टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सारे information आप तक पहुंचाते हैं। आज भी हम आपके लिए एक धमाकेदार खबर लाए हैं।


आपको तो पता ही है के Flipkart पे अभी सेल चल रहा है और इस सेल में कई smartphone पे Flipkart भारी मात्रा में डिस्काउंट भी दे रहा है। लेकिन इस सेल के दौरान एक स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा चल रहा है।सेल के स्टार्ट होते ही filpkart पे यह स्मार्टफोन ट्रेंडिंग कर रहा था।


यह स्मार्टफोन है Redmi K50i . Redmi K50i लगभग 2 महीने पहले लंच किया गया था। भारत में वीडियो गेम्स के बढ़ते लोकप्रियता को देख कर ये स्मार्टफोन खास कर गेमर्स के लिए बना या गया है। कुछ नए फीचर्स के वजह से यह स्मार्टफोन Flipkart के सेल के दौरान काफी चर्चे में बना हुआ है।
चलिए इस Redmi K50i के फीचर्स के बारे में जानते हैं।


डिस्प्ले 📱


• Redmi K50i स्मार्टफोन 6.6 इंच full HD+ DISPLAY के साथ आता है ।
• इसका डिस्प्ले काफी ब्राइट है और Redmi की मानें तो इसमें 600 nits brightness है।
• धूप में भी आप इस स्मार्टफोन को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
• सनलाइट mode के नाम से इसमें एक बेहतरीन फीचर दिया गया है।


स्टोरेज 💾


• यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट मैं आता है ।
• 6GB RAM/128GB और 8GB RAM/256GB
• इसमें LPDDR 5 RAM दिया गया है जो बेहद फास्ट है।
• UFS 3.1 का स्टोरेज है।


बैटरी 🔋


• इस स्मार्टफोन में 5000Mah का battery दिया गया है।
• 67watt तक का फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।
• 42 मिनट में यह स्मार्टफोन 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।


कैमरा 📷


• बैकसाइड मैं ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है ।
• 64mp प्राइमरी कैमरा + 8mp अल्ट्रावाइड camera +2mp macro lens दिया गया है।
• फ्रंटसाइड में 16MP का सेल्फी कैमरा है ।

खास फीचर


• यह स्मार्टफोन mediatek 8100 के प्रोसेसर के साथ आता है जो एक लेटेस्ट flagship processor है।
• 7 graphite layer का cooling system दिया गया है जो काफी इफेक्टिव है।
• MIUI 13 के साथ आता है ।
• GPU TURBO का फीचर्स के साथ यह एक परफेक्ट गेमिंग फोन बन जाता है।


कीमत 💵


• अभी सेल के वहा है इस स्मार्टफोन पे जबरदस्त डिस्काउंट है।
• 6/128GB वाला variant का कीमत है ₹ 22490, डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन ₹ 21240 में मिल जायेगा।
• 8/256GB वाला variant का कीमत है ₹ 25990, डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन ₹ 24740 में मिल जायेगा।

Related Articles

Back to top button