Uncategorized

Instagram reel video viral Kaise Kare | इंस्टाग्रान रील वीडियो वायरल कैसे करें ?(September 2022)

instagram video and reel viral कैसे करें ?

instagram में video या फिर  reel हर कोई viral करना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वह instagram में famous हो। लेकिन उसका बनाया हुआ video या फिर reel viral नहीं हो पाता है। कुछ कारण है जिसकी वजह से वह viral नहीं हो पाता है |

कई प्रोसेस है जिसके करने के बाद उसका video बहुत सारे यूजर के पास पहुंच सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचने की वजह से  वह video पर बहुत सारा view है और बहुत सारा user like भी करते हैं और उस यूजर को follow भी करते हैं।

video viral होने के बाद followers भी बढ़ते हैं और instagram भी new instagram users को वह video recommend करता है। instagram तभी video recommend करता है जब आप उसके कुछ नियमों का पालन करते हो। बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है और वह कोई भी video  बनाकर instagram पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा करने से instagram को यह पता ही नहीं लग पाता है कि आपका video किस टॉपिक पर है या फिर आपका video किस user को recommend करना चाहिए।

जो लोग video अच्छे से बनाते हैं और नीचे दिए गए steps follow करते हैं उनका video instagram reels feed में भी आता है और search पर भी आता है ।

  अगर आप भी चाहते हैं कि आपका instagram video viral हो या आपका instagram reel viral हो तो नीचे  बताए गए गए steps, instagram video बनाते समय और instagram video upload करते समय जरूर फॉलो करें।

 instagram video viral कैसे करें

 नीचे दिए गए steps, instagram पर video अपलोड करते समय या video बनाते समय जरुर ध्यान में रखें। यह steps कई मायनों में महत्वपूर्ण है ।

1.Unique video बनाएं

  कोई भी video content platform हर वक्त यही चाहता है कि उसके यूजर को उस platform का एक अच्छा और यूनिक अनुभव मिले। instagram भी यही चाहता है कि उसके यूजर को वही देखें जो अच्छा हो ।  instagram machine learning  के जरिए पता लगा लेता है कि आपका video या reel  यूनिक है या फिर copy किया गया है। अगर आप किसी का video copy करके  instagram पर अपलोड करते हो तो  वह video viral तो नहीं होता है लेकिन उसके वजह से आपके आने वाले और भी video को  instagram recommend नहीं करता है।

instagram video बनाते समय आप इतना ध्यान में रखें क्या आप का video, unique हो और आपके द्वारा ही बनाया गया हो । किसी और के video को copy करके instagram में अपलोड करने से बचें।

 Unique content for instagram कैसे बनाएं ?

 अगर आप reel या video किसी song पर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह पता लगाएं  के उस समय कौन सा song ज्यादा viral है। क्योंकि स्टाग्राम में हर कोई song के नाम से ही सर्च करता है। unique content बनाने के लिए सबसे पहले आपको viral चीजों पर ही video बनाना चाहिए।

2. अच्छे sound या sound effects इस्तेमाल करें

 आपको तो पता ही होगा की एक अच्छा video बनाने के लिए song या फिर sound effect का क्या भूमिका है । जितना अच्छा आप song या sound effect इस्तेमाल करेंगे आपका instagram video या reel  उतना अच्छा बनेगा । आपका instagram video या reel अच्छा बनेगा तो viewer को पसंद आयेगा। फिर ववह इस video को लाइक भी करेगा और आपको फॉलो भी करेगा। इस वजह से आपका video को instagram भी recomend  करेगा और video viral होने का chance बढ़ जाएगा।

कोई भी नए song या sound  effect आप zedgi और pixabay से डाउनलोड कर सकते हैं।

ALSO READ :- Filmy4wap | 1filmy4wap HD Mp4 Movies, Hollywood Hindi Dubbed Movies and Web Series

3.Trending Topics पर video बनाएं

  साइकोलॉजी के अनुसार मनुष्य हर नई चीज के तरफ आकर्षित होता है। हर दिन instagram पर लाखों video ऑल reel अपलोड किए जाते हैं लेकिन viewer वही देखना पसंद करते हैं जो नया हो या viral हो । तो हमेशा  video या reels, trending topics पर ही बनाए। 

trending topics पर videos  viral होने का एक और वजह यह भी है के लोग उस topic को सर्च करते हैं । इस वजह से उस टॉपिक का value बढ़ जाता है और उस टॉपिक पर बने video को instagram viral कर देता है।

4. Collabration video बनाए 

Collabration का मतलब यह होता है कि आप किसी और content creator के साथ मिलकर video बनाएं और  उस videoस को  instagram पर अपलोड करें। ऐसा करने से यह होगा कि वह video आपके followers के पास तो पहुंचेगा ही उसके साथ साथ दूसरे content creator के  followers तक पहुंचेगा।

 इस वजह से आपके videos या reels पर ज्यादा view और watch time भी मिलेगा और आपका  video, new instagram user को भी recommend होने लगेगा। 

5.consistancy

इसका मतलब यह है कि आपको  instagram पर लगातार video अपलोड करना पड़ेगा। instagram recomend यही करता है कि अगर आप content creator हो तो आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहे । instagram पर  followers से जुड़ने का एक ही माध्यम है की आपको प्रतिदिन एक video अपलोड करना पड़ेगा।  ऐसा करने से इसका प्रभाव कुछ दिनों बाद ही दिखने में मिल जाएगा।

6.viral hashtag for instagram reel

instagram और कई video content platform, hashtag के जरिए ही topics को समझते हैं । यानी instagram hashtag  के जरिए  आपका video किस टॉपिक पर है पता लगाता है। अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर video बनाते हैं तो वह टॉपिक को hashtag में जरूर रखें। आप एक ही instagram video पर  कई hashtag  लगा सकते हैं लेकिन यह याद रखें के वह hashtag  और आपका  video  में संबंध होना चाहिए।

hashtag  यूज करने से आपका video feeds or search ranking पर आने लगता है। viral hashtag आपके videos और reels को वायरल करता है .

instagram सर्च के लिए खास तौर पर hashtag  को उपयोग में लेता है , इसलिए इसका उपयोग जरूर करें।

Instagram reels video viral कैसे करें?

Unique video बनाएं।अच्छे sound या sound effects इस्तेमाल करें।Trending Topics पर video बनाएं। दुसरे creator के साथ Collabration video बनाए और viral hashtag का उपयोग करैं ।

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे instagram Reels Viral Kaise Kare।अगर हमारे यह  लेख  आपको अच्छा लगा हो  या आपका कोई भी प्रश्न हो तो निचे comment जरूर करें।

Related Articles

Back to top button