ऑस्ट्रेलिया से Maxwell को मिलने आए कुछ खास मेहमान और कर दिया Maxwell का खुलासा।
आज के दिन के मैच के दौरान, मैक्सवल का जोश कुछ अलग देखने को मिला। वह स्टैंड्स में किसी को इशारा भी करते हुए दिखे। तो चलिए जानते हैं मैक्सवेल किसे इशारा कर रहे थे और वह कौन थे।
आज दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस आरसीबी के मैच में मैक्सवेल को 4 लोग चीयर कर रहे थे । वह चार लोग उनके खास दोस्त थे जो केबल मैक्सवेल से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आए थे। इन चारों को देख कर मैक्सवेल का जोश का ठिकाना ना रहा।
मैच के पहले आरसीब को दिए इंटरव्यू में इन चार लोगों के बारे में जानने को मिला। इन इन चारों में से दो मैक्सवेल के दोस्त हैं और दो लोग मैक्सवेल की टीचर रह चूके हैं।
आपको बता दें कि इनमें से एक दोस्त मैक्सवेल के साथ अंडर-19 भी खेले हुए हैं। उन्होंने मैसूर की तारीफ करते हुए बोला कि मैक्सवेल एक आत्मविश्वास भरा इंसान हैं। मैक्सवेल को गोल्फ खेलना बहुत पसंद था लेकिन वह एक शार्ट में बाल बार जाते थे।
मैक्सवेल की टीचर ने तारीफ करते हुए बोला के मैक्सवेल की काबिलियत उन्हें स्कूल के दौरान ही पता चल चुका था । मैक्सवेल जो भी करते थे उसमें खुद को पूरी तरीके से झोंक देते थे ।
आप इंटरव्यू के पूरे वीडियो नीचे देख सकते हैं।